मानस गुप्ता ने जूनियर बॉडीवर्ग मे 455 kg वजन उठाकर स्टेट उत्तराखंड मे ओवरआल चैंपियन का ख़िताब जीता

प्रयागराज|
देहरादून के प्रेम नगर मे आयोजित “प्रो लीग उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 मे प्रयागराज के राजरूपपुर निवासी मानस गुप्ता ने अपने जूनियर बॉडीवर्ग मे सबसे अधिक 455 kg वजन उठाकर स्टेट उत्तराखंड मे ओवरआल चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया। मानस ने इस जीत से पूरे जिले को गौरवान्वित किया।मानस गुप्ता के ट्रेनर आशीष निषाद ने बताया कि मानस शुरुआती समय से ही बहुत ही मेहनती व होनहार बच्चा है। वो इसके पहले भी जिला व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं,हमें उस पर गर्व है और आगे भी बच्चे को नेशनल स्तर पर भी लेकर जायेंगे। जीत के बाद उनके पिता अनिल कुमार गुप्ता व समस्त परिजनों में खुशी का माहौल हैं, उन्होंने अपने जीत का श्रेय अपने प्रयागराज के कोच आशीष निषाद व उत्तराखंड के कोच मार्गदर्शक धीरज साहनी और सहयोगी अमन पटेल को दिया। उनके इस जीत से सभी क्षेत्रवासी गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment