डायट प्राचार्य एवं बीएसए ने आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के प्रशिक्षकों को प्रमाणपत्र वितरण किए
*खेल एवं योग बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में लाभकारी सिद्ध होता है- राजेंद्र प्रताप*
प्रयागराज ।
उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में 5 दिवसीय आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों में कार्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं हेतु दिनांक 01 फरवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक किया गया, प्रशिक्षण प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार तथा नोडल प्रवक्ता शशांक सिंह रहे। कार्यशाला के अंतिम दिवस में डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालय के अध्यापनरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण किये। इस कार्यशाला में विभिन्न खेलों एवं योग से संबंधित विशेषज्ञ प्रशिक्षकों/संदर्भदाताओं द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराया गया। जिसमे प्रमुख रूप से वॉलीबॉल धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं विजय सिंह, योग धर्मेंद्र मिश्रा एवं डॉ अंजना सिंह, एथलेटिक्स राजकुमार एवं विजय सिंह, खेल प्रशिक्षण के सिद्धांत एवं प्राथमिक चिकित्सा श्वेता सिंह एवं अमित सिंह, क्रिकेट हसबीन अहमद, जूड़ो राजपाल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित करना है, जिससे वह अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को योग एवं विभिन्न खेलों में नियम बता सके एवं उनको खेलों में निपुण बना सकें डायट प्राचार्य ने बताया कि यह प्रशिक्षण बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में लाभकारी सिद्ध होगा। प्रमाणपत्र वितरण के दौरान नामित प्रशिक्षण नोडल प्रवक्ता शशांक, प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, स०अध्यापक विनीत तिवारी, प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा भी मौजूद रहे। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में तकनीकी सहयोग कार्यालय स्टाफ उत्कर्ष सिंह, शुभित का रहा ।