जिन्होंने मौजूदा कोविड-19 महामारी के दौरान मरीजों को बचाते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया
प्रयागराज ।
राष्ट्रीय आई०एम०ए० के आवाहन पर दिनांक 30 जनवरी 2024 को सायं 06 बजे ए०एम०ए० सभागार कोरोना महामारी के दौरान शहीद हुए अग्रिम पक्ति के कोरोना योद्धाओं को श्रृद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक सभा सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता ए०एम०ए० अध्यक्ष डॉ० कमल सिंह ने करते हुए कहा कि जहां एक ओर भारत और दुनिया भर में लोग बड़े पैमाने पर अपने घरों तक ही सीमित रहे और वायरस को रोकने के प्रयास में व्यवसाय और शैक्षणिक संस्थान बंद थे, वहीं दूसरी ओर डॉक्टर, स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी और चिकित्सा कर्मचारी सदस्य कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे थे। जीवन बचाने के लिए निस्वार्थ दृढ संकल्प के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर, वे वास्तव में इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारे नायक रहे।
ए०एम०ए० सचिव डॉ० आशुतोष गुप्ता जो कि स्वयं एक कोरोना योद्धा रहकर अनेक संक्रमित रोगियों की जान बचायी, ने कोरोना काल में कार्यरत चिकित्सको की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सक अपने स्वास्थ्य, परिवार और सबसे महत्वपूर्ण रूप से अपने जीवन को खतरे में डाल रहे थे, उन्होने ने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक, कुल 1,596 डॉक्टरों की मौत COVID-19 से हुई, जिनमें पहली लहर के दौरान 757 और दूसरी लहर में 839 शामिल हैं। आईएमए ने पहले ही केंद्र सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर निजी क्षेत्र के ऐसे डॉक्टरों के परिवारों को भी सहायता देने का आग्रह किया है। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के उपस्थित सदस्यों डॉ० शार्दूल सिंह, डॉ० अशोक अग्रवाल, डॉ० आर०के०एस० चौहान, डॉ० अनिल शुक्ला, डॉ० सुजीत सिंह, डॉ० सुबोध जैन, डॉ० राहित गुप्ता, डॉ० राजेश मौर्या, डॉ० युगान्तर पाण्डेय, डॉ० अनुभा श्रीवास्तव, डॉ० विनीता मिश्रा, डॉ० सुभाष चन्द्र वर्मा, डॉ० अभिनव अग्रवाल, डॉ० उत्सव सिंह आदि ने उनके प्रयासों की सराहना की और कोविड इकाईयों में काम करने वाले सभी चिकित्सा नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।