प्रयागराज । भाजपा प्रयागराज महानगर कार्यालय में अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में विशेष बैठक सम्पन्न हुई । भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित स्मार्ट महिला सम्मेलन प्रयागराज महानगर में होना तय है । बैठक के दौरान सम्मेलन का स्थान प्रीतम दास प्रेक्षागृह, मेडिकल कॉलेज, समय 1 बजे, दिनाँक 7 फरवरी को होना सुनिशिचत हुआ है । बैठक के दौरान महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष को अपने मण्डल से 100 व प्रत्येक क्षेत्र व प्रदेश पदाधिकारी को 150 की संख्या जनप्रतिनिधि को 500 की संख्या बक लक्ष्य दिया गया । महानगर अध्यक्ष ने अपने भाषण के दौरान कहा-महिला अधिकार हमारे समाज में सामाजिक और नैतिक समानता की एक महत्वपूर्ण अंग हैं। समाज में महिलाओं को सकारात्मक रूप से बढ़चढ़कर उनके सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक योगदान की पहचान मिलनी चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक/पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा-सम्मेलन में क्षेत्र व समाज मे उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं संस्था अध्यक्ष, डॉक्टर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रोफेसर, टीचर आदि को सम्मानित कर भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों से जड़ना है । चुनाव 2024 में देश, प्रदेश व समस्त महानगर की महिला घर-घर जाकर कमल पुनः एक बार मोदी को प्रधानमंत्री, एक बार फिर मोदी सरकार के कथन को साकार करेंगी ।
भारतीय जनता पार्टी काशीक्षेत्र से स्मार्ट महिला सम्मेलन के संयोजक प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी, सह-संयोजक/ महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा शिखा रस्तोगी जी व अन्य सहयोगी विजयलक्ष्मी सिंह, आभा सिंह, स्वाति गुप्ता, आभा द्विवेदी की नियुक्त किया गया ।
बैठक में दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष शशि वार्ष्णेय, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय लक्ष्मी सिंह, महिला मोर्चा क्षेत्र मंत्री वंदना सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अर्चना शुक्ला, वरिष्ठ नेत्री सरोज गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष सोनी गुप्ता, विनीता गुप्ता, प्रिया कैथवास, आँचल ओझा, स्वरिका भारद्वाज, रेखा कनौजिया, गीता श्रीवास्तव, काजल पटेल, सीमा श्रीवास्तव, सोनी लखनवी, दीपमाला श्रीवास्तव, आभा द्विवेदी,