प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में आज महा शिवरात्रि से होने वाले राष्ट्रीय एकता महोत्सव में जहां नामचीन कलाकर अद्भुत कला और देश की विविध संस्कृतियों का स्वर विखेरते दिखेंगे । वहीं रजत जयंती वर्ष के रूप में घुइसरनाथ धाम का राष्ट्रीय एकता महोत्त्सव जिले की सांस्कृतिक विरासत का एक इतिहास भी अपने स्वर्णिम पन्ने में जोड़ता दिखेगा । सुबह से जहां बाबा धाम में जिले के साथ पड़ोसी जिले प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली आदि से भी लाखों श्रद्धालुओं का जलाभिषेक के लिए संगम होगा वहीं बाबा धाम में भव्य सांस्कृतिक रंगमंच से शिव आराधना के सुर भी आदिगंगा सई के तट पर कौमी एकता को बड़ी धार देता दिखेगा। सन् 1996 में बाबा धाम में प्रदेश सरकार के तत्कालीन राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने एकता महोत्सव के मील के पत्थर को तराशा था। पहले ही महोत्सव में प्रदेश और देश के चोटी के कलाकारों ने राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता तथा आध्यात्मिक संस्कृति के संदेश को जो सफल सुर दिया उससे ही महोत्सव एक के बाद एक सफल वर्षों को पूरा करते आज अपने 25वें महोत्सव की सफलता का ताना बाना बुन सका है । प्रमोद तिवारी ने चार तख्ते पर आनन फानन में एकता महोत्सव की शुरूआत कराई और धीरे-धीरे यह महोत्सव बाबा धाम में एक से बढ़कर एक पर्यटन विकास से जुड़ी लघु और दीर्घ विकास परियोजनाओं से चमकने लगा । आज बाबा धाम में भव्य सांस्कृतिक रंगमंच की खूबसूरती भी सफलता की वेमिसाल कड़ी में दिखती है कि अचानक आने वाली बारिस और आंधी भी महोत्सव की सफलता में अब आड़े नही आया करती । प्रमोद तिवारी के साथ उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ ने भी सरयू समाज कल्याण संस्थान की सचिव तथा रामपुर संग्राम गढ़ के ब्लाक प्रमुख की जिम्मेदारी सम्भालने के बाद महोत्सव आयोजन की सफलता के लिए कलाकारों के चयन तथा बाबा धाम में महोत्सव को लेकर दर्शकों की सुविधाओं के जिम्मे के साथ आज प्रमोद तिवारी का बखूबी हांथ सम्भालते दिखती हैं । विधायक बनने के बाद मोना अब इस महोत्सव के आयोजन की एक एक पायदान पर संयोजन की सफलता के रूप में भी क्षेत्रीय जनता को दिखने लगी हैं । बाबा धाम में रजत जयंन्ती महोत्सव की सफलता यहां पर सई नदी पर बने दो पक्के घाट, दो पैदल यात्री सेतु, सोलर लाइट परियोजना, महिला आडिटोरियम की विशेष व्यवस्था परिक्रमा मार्ग की छाजन और निर्माणधीन रिवर फ्रन्ट योजना बाबा धाम से निकलने वाले एकता के सुर को विकास के भी सशक्त आवाज देने की ओर है । प्रमोद तिवारी की दूरदर्शी परिकल्पना के तहत आज यह रजत जयन्ती महोत्सव चोटी के कलाकारों की प्रस्तुतियों का दो दिनों तक अनूठा संगम लिए दिखेगा । रजत जयन्ती मनाने जा रहे बाबा घुइसरनाथ धाम के राष्ट्रीय एकता महोत्सव में जिले में कई संास्कृतिक महोत्सवों की भी श्रृंखला को प्रेरणा देने का अपना गौरव लेकर आया है । बाबा धाम में गुरूवार से शनिवार तक लाखों श्रद्धालुओं का समागम होगा तो जिला प्रसाशन की ओर से लगने वाली विकास प्रदर्शनी और स्वास्थ्य शिविर भी रजत जयन्ती का खासा कलेवर लिए दिखेगा। इधर महोत्सव के रजत जयन्ती होने के कारण इस बार श्रद्धालुओं व दर्शकों की भारी भीड़ के अनुमान को लेकर प्रशासन ने पूरे बाबा धाम में हाई एलर्ट कर रखा है । रूट डाइवर्जन से लेकर सई नदी स्नान घाट पर सुरक्षा के प्रबन्ध एवं पूरे महोत्सव क्षेत्र में सी0सी0 कैमरों की निगरानी, भारी पुलिस एवं पी0ए0सी0, महिला पुलिस विंग के साथ प्रशासन रजत जयन्ती महोत्सव को सकुशल सफल बनाने की कवायद में जुटा हुआ है ।
Related posts
-
रामचरितमानस- जानिये भाग-16 में क्या क्या हुआ
श्री रामचन्द्राय नम: recommended by CARS24 Get The Best Value For Your Used Car, Enter Car... -
Amarnath Yatra 2025: शिवभक्त जल्द कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा बेहद कठिन होने के साथ ही पुण्यकारी भी मानी जाती है।... -
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना...