फ्लॉप फिल्में चुभती रहती हैं, इससे पड़ता है जिंदगी पर फर्क- कटरीना कैफ

कलाकार अक्सर कहते आए हैं कि फिल्मों का हिट या फ्लॉप होना उनके हाथों में नहीं होता है। वह केवल अपने प्रोजेक्ट पर मेहनत कर सकते हैं। इसके अलावा उनको हाथों में कुछ नहीं होता है। हालांकि हिट और फ्लॉप होने से उन्हें दुख जरूर होता है।टाइगर 3 अभिनेत्री कटरीना कैफ कहती हैं कि जब फिल्म हिट होती है, तो खुशी होती है कि फिल्म दर्शकों से कनेक्ट कर रही है। आगे बोलीं कि फ्लॉप फिल्में हमेशा चुभती रहती हैं, वह चिकोटी काटती रहती हैं। यह बात सच है कि लोग आपकी फिल्म को लेकर क्या कह रहे है, उससे फर्क पड़ता है।कटरीना अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्म मेरी क्रिसमस में नजर आएंगी। इस फिल्म को दो भाषाओं हिंदी और तमिल में एक साथ शूट किया गया है। हिंदी के साथ तो कटरीना सहज हैं, लेकिन तमिल भाषा में शूट करना उनके लिए आसान नहीं रहा।वह कहती हैं कि मैं अपनी लाइनों को लेकर तनाव में रहती थी। रिहर्सल करने में लगी रहती थी। वैसे मैं अपनी पूरी लाइनें याद करके ही सेट पर आती थी, फिर भी रिहर्सल करते रहती थी, ताकि मैं सीन में स्वाभाविक दिखूं। मेरे लिए वह बहुत कठिन था। तमिल, मलयालम में मैंने फिल्में की है, दोनों ही बहुत कठिन भाषाएं हैं। मराठी, पंजाबी यह भाषाएं मुझे उन भाषाओं के सामने आसान लगती हैं। मेरी क्रिसमस फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक रात की है, जो क्रिसमस की शाम शुरू होकर अगले दिन खत्म हो जाती है।

Related posts

Leave a Comment