पतंजलि ऋषिकुल में हर्षोल्लास से मना प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

 प्रयागराज । पतंजलि ऋषिकुल के प्रांगण में 23 दिसंबर 2023 को Feliz Navidad की Theme पर आधारित दया, त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया एवं साथ ही एक आकर्षक बाल मेले का आयोजन किया गया। पूरा विद्यालय वातावरण खुशी के माहौल में झूम रहा था। हर तरफ श्वेत दादी और लाल टोपी में सजे छोटे-छोटे सेंटा सभी में जोश और खुशी का संचार कर रहे थे। एक दूसरे को हैप्पी क्रिसमस मेरी क्रिसमस की बधाइयाँ देते लोगों की धूम मची थी। विद्यालय में सजी सुंदर झाँकी, जगमगाते सितारे, रंगबिरंगे गुब्बारे और क्रिसमस का पेड़ वहाँ उपस्थित सभी को यीशु के जन्म स्थल बेहतलम में होने का एहसास करा रहे थे। साथ ही बाल मेले में लगे विभिन्न प्रकार के स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहे।
कक्षा एक और दो के नन्हें बच्चों के जोश और मनोरंजन से सराबोर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सभागार में अतिथि एडीजे- हाईकोर्ट श्रीमती रशिम सिंह, एडीजे- हाईकोर्ट श्रीमती दीक्षा  पतंजलि समूह की सचिव  डॉक्टर कृष्णा गुप्ता, पतंजलि ऋषिकुल के अध्यक्ष  रवीन्द्र गुप्ता, विद्यालय की निदेशिका श्रीमती रेखा बंद गुप्ता, सचिव यशोवर्धन जी, पतंजलि समूह के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य अध्यापकगण एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य  नित्यानंद सिंह जी ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत तथा सम्मान करते हुए कहा कि भारत विश्न के विभिन्न धर्मों की धरती रही है और यहीं से वसुधैव कुटुम्बकम का उद्‌घोष हुआ है। अनेकता में एकता ही भारत की शक्ति है हमें ईशु मसीह के जीवन से प्रेम, करुणा एवं मानवसेवा के गुण अपनाने चाहिए। नन्हे बाल कलाकारों Coral Nativity Play. Deck the halls, सेंटा नृत्य, सालसा नृत्य आदि अनेको आकर्षक तथा मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी के दिलों में खुशी और ऊर्जा का संचार कर दिया। सालसा नृत्य देखकर बच्चों के साथ सभी झूम उठे । सेंटा की पोशाक पहनकर सैटा नृत्य कर रहे छोटे-छोटे बच्चों ने प्रत्येक चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। Nativity Play में यीशु के जन्म स्थल के सजीव चित्रण से पूरा प्रांगण करतल ध्वनियों से गुंजायमान हो उठा। राजा. गडेरिया, हिरन आदि की तरह अनेकों सुंदर पोशाकों में सजे बच्चे बहुत ही प्यारे लग रहे थे।
आकर्षक बाल मेला में खाने पीने की विभिन्न सामग्रियों, मनोरंजक खेल जैसे मिनी बास्केट बॉल, पिन द बिन्दी, इनी द टेल आदि बच्चों की दिमागी कसरत से भरपूर स्टॉल सजे थे। सभी लोग बहुत ही गर्म जोशी और उत्सुकता से एक के बाद एक स्टॉलों पर आ जा रहे थे। इस खुशनुमा माहौल और चहकते चेहरों ने कड़कती ठंड को भी मात दे दिया था।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यालय समूह की सचिव महोदया डॉ कृष्णा गुप्ता ने कक्षा एक एवं दो के विभिन्न खेलों में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सभी की प्रशंसा तथा उत्साहवर्धन किया साथ ही अपने संदेश में नन्हें बच्चों की सुंदर प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में प्रेम, त्याग और धार्मिक सहिष्णुता जैसे नैतिक मूल्यों का बीजारोपण करते हैं और उनमें छिपी अद्भुत प्रतिभा को निखारने में सहायक होते हैं।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती रेखा बैद एवं सचिव  यशोवर्धन जी ने अपने संदेश में कहा कि हम सभी को भी सेंटा क्लाज की तरह बच्चों को स्नेह तथा उपहार देते रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की समन्वयका श्रीमती अनुपमा द्विवेदी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related posts

Leave a Comment