प्रयागराज ।एडुस्टफ़ समूह उo प्रo बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उo प्र o के तत्वाधान मे दो दिवसीय प्रादेशिक कार्यशाला सातत्य का आयोजन प्रायगराज के सारस्वत पैलेस में सम्पन्न हुआ।
20 और 21 दिसम्बर तक हुए कार्यशाला की मेज़बानी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में सह संयोजिका एडुस्टफ़ रीनू जायसवाल के नेतृत्व में एडुस्टफ़ टीम प्रयागराज द्वारा की गई। इस कार्यशाला में एडुस्टफ समूह की संयोजिका प्रीति श्रीवास्तव और सह संयोजिका सविता सिंह की उपस्थिति रही। इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी 75 जिलों से शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने नवाचार का आदान प्रदान करने के लिए आए। इस कार्यशाला के प्रथम दिवस का शुभारम्भ अशोक कुमार सिंह सी टी ई प्राचार्य एवं डायट प्राचार्य प्रताप गढ़ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रायगराज प्रवीण कुमार तिवारी ,रामेश्वर तिवारी,मनोज त्रिपाठी और वीरेंद्र कनौजिया की उपस्थिति से “सातत्य” कार्यशाला की शोभा बढ़ी।
राज्य टीम एडुस्टफ एवं एडुस्टफ़ टीम प्रयागराज के एक संक्षिप्त परिचय के पश्चात कार्यशाला के प्रथम दिवस में विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों द्वारा पीपीटी का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसके द्वारा सभी शिक्षकों में नवाचारों का आदान-प्रदान हो सका।
इसी के साथ पूरे प्रयागराज से उत्कृष्ट टी एलएम मॉडल, क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई। सभी अधिकारियों द्वारा सभी टी एल एम की सराहना की गई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित सीमैट निर्देशक दिनेश कुमार सिंह, आंग्ल भाषा संस्थान के प्राचार्य स्कन्द शुक्ल,बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी,एबीएसए ओम प्रकाश मिश्र द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीमेंट के निदेशक ने कहा कि संगम की धरती पर लुप्त सरस्वती आज यहां सारस्वत पैलेस में विद्यमान है माँ वाग्देवी के मानस पुत्रों के साक्षात स्वरूप शिक्षकों ने जिस प्रकार से अपने प्रयासों को, बच्चों के बीच किये जा रहे कार्यों को, निपुण विद्यालय की अपनी संकल्पना को यहां पर प्रस्तुत किया है इससे हम सब बहुत उत्साहित और प्रेरित है, स्कन्द शुक्ला ने शिक्षक समूह एडुस्टफ की सराहना करते हुए इस प्रकार के कार्यों को निरंतरता के साथ हर जनपद में आयोजित किए जाने की,
मंच का संचालन आकांक्षा शंखधर द्वारा किया गया। अतिथि गण का अभिवादन डॉक्टर रीनू जायसवाल और प्रीति श्रीवास्तव एवं सविता सिंह द्वारा बैज अलंकरण कर किया गया।
कार्यशाला में प्रयागराज के खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कनौजिया, अरुण कुमार अवस्थी, ओपी मिश्रा एवं प्रज्ञा सिंह मौजूद रहे। प्रतिभाग किए गए शिक्षको मे धीरज सिंह, हरिओम श्रीवास्तव ,प्रतीक्षा त्रिपाठी,आशिया फारुखी, राम शरण शाक्य, प्रवीण कुमार, प्रकाश पाठक, मदनेश मिश्र, अखिलेश बाजपेयी प्रयागराज जनपद से अनीता सोनकर, हिना श्रीवास्तव , रश्मि मिश्रा, सीमा सिंह, गीता देवी, अशोक द्विवेदी,अफरोज खातून, आकांक्षा शंखधर, कुसुम लता श्रद्धा ,सुधा आर्य, प्रवीणा आर्या, सीमा देवी, गायत्री, नीलकमल, शहला, एआरपी अनीता सोनकर, सत्येन्द्र द्विवेदी, सुधीर पांडेय , शशिकांत सिंह अरविंद कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।