प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर जिले भर में ब्लाक, विधानसभा एवं नगर पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर सपा जनों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि दी। सपा के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को आत्म सात करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। धरती पुत्र मुलायम सिंह “अमर रहें “के नारे भी लगाए।
इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में सपा के गंगापार जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने स्व. मुलायम सिंह यादव को समाजवाद का पुरोधा बताते हुए कहा कि किसानों, गरीबों एवं समाज के कमजोर वर्गों की लड़ाई को परिणाम तक पहुँचाने में नेताजी का बहुत बड़ा योगदान रहा। वर्तमान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में नेताजी के सपनों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जा रही है।
विधायकगण डॉ मान सिंह यादव, विजमा यादव, संदीप पटेल, गीता शास्त्री आदि ने नेताजी को याद करते हुए कहा कि नेताजी ने समाज में एक लकीर खिंचा जिसमें दलितों, शोषितों, वंचितों के साथ महिलाओं को भी अधिकार मिलने का रास्ता साफ हुआ।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि नेता जी युग परुष थे. समाजवादी पार्टी की स्थापना करके बिखरे हुए समाजवादी आंदोलन को शक्ति प्रदान कियाजिससे देश में लोकतंत्र मजबूत हुआ, यही कारण है कि आजादी के बाद नेता तो बहुत हुए लेकिन” नेताजी “ केवल मुलायम सिंह को ही कहा गया ।
नेताजी को भारत रत्न देने कि मांग को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप यादव ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। कार्यक्रम में सर्व धर्म राज पटेल, राधेश्याम पटेल, कमल सिंह यादव,सत्य वीर मुन्ना,प्रदेश सचिव रविन्द्र यादव, शांति प्रकाश पटेल,राम सुमेर पाल, इंजी जगदीश यादव, मंसूर आलम, प्रतिमा रावत, सत्यभामा मिश्रा, गीता भारतीय, पद्मा यादव, डॉ राजेश यादव, दीनानाथ यादव,के. के. यादव,दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, कुलदीप यादव, कमलेश गुप्ता, प्रशांत यादव,नसीम खां, कृष्ण राज यादव,आसुतोष तिवारी, पप्पू इजराइल, हरिश्चन्द्र,पप्पू यादव,केशव देव विश्व कर्मा, सुमन शर्मा, राजवंत पटेल,मेराज आरिफ, इम्तियाज शमी,जाहिद खां, जीतलाल, भोलायादव, प्रभाकर कृष्णा, योगेश पाल, बेला सिंह,चौधरी देवीलाल यादव,सुरेश यादव,आदि उपस्थित थे।