दो आरोपियो के खिलाफ किशोरी के अपहरण का केस

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ किशोरी के अपहरण का गुरूवार को केस दर्ज किया है। कोतवाली के महिमापुर के मुबारकअली ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पचीस नवंबर को शाम छः बजे उसकी उन्नीस वर्षीया बेटी को दो आरोपियो ने अपहृत कर लिया। कोतवाली के पटटी तकिया के चांदबाबू ने सहयोगी सददीक खां के साथ गांव पहुंचे और उसकी बेटी को भगा ले गये। जानकारी होने पर पीडित ने जब आरोपियो के घर उलाहना दिया तो आरोपियो ने गालीगलौज करते हुए कही शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी है। तहरीर के आधार पर दोनो आरोपियो के खिलाफ गालीगलौज तथा धमकी व अपहरण का केस दर्ज किया गया है। 

Related posts

Leave a Comment