नेहा राज के भोजपुरी गीत ‘बेलना’ ने उड़ाया गर्दा,

भोजपुरी फिल्मों की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। लोगों के बीच गानों को लेकर भी काफी दीवानगी है। हाल ही में चैत्र का महीना बीता है और इसपर आए गाने भी लोगों की जुबान पर हैं। इसी बीच भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट सिंगर नेहा राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी फिर से एक धमाकेदार गाना लेकर आई है। इनके नए गाने ने रिलीज होते ही बवाल मचा दिया है।नेहा राज और माही श्रीवास्तव के नए गाने का टाइटल ‘बेलना’ है। इस गाने ने रिलीज होते ही हर तरफ गर्दा मचा दिया है। बेलना को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गाने को नेहा ने अपनी आवाज दी है और इसे माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है। माही की अदाओं पर उनके चाहने वाले फिदा होते नजर आ रहे हैं।गाने की बात करें तो माही अपने पति से कहती नजर आ रही हैं कि पांच लाख रुपिया लिहला… लिहला बुलेट गड़िया..बन्हवा खोलाई मे पापा दिहले भुअरी पड़िया…त सास के कहानवा कवनो करब ना…त दाई खोज द बलमुआ बेलना धरब ना…की देहले बानी दहेज खटनी करब ना…।

बेलना में माही और उनके को-स्टार के बीच की नोंकझोक बेहद ही खास लग रही है। इसमें माही पिंक कलर की साड़ी में बहुत ही सुंदर दिख रही है। उनके एक्सप्रेसशन से भी कमाल के दिख रहा हैं। गाने में माही, अपने पिया से लड़ती नजर आ रही हैं। दोनों की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा हे। वहीं, माही पर्पल रंग की साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

हुआ वायरल

लोगों की फेवरेट सुपरसिंगर नेहा राज ने एक बार अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया। वही इस गाने के लेखक पिंकू बाबा हैं। इसका संगीत विनय विनायक ने दिया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। बेलना के निर्देशन भोजपुरिया है। इसके कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, सनी सोनकर, एडिट पंकज साव और डीआई रोहित ने किया है।

Related posts

Leave a Comment