रूस-यूक्रेन जंग की खटास गुरुवार को तुर्किये की राजधानी अंकारा में भी देखने को मिली। काला सागर क्षेत्र के देशों के सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के एक सांसद ने बहस के बीच प्रोटोकाल को दरकिनार कर रूसी प्रतिनिधि की पिटाई कर दी, इससे वहां हड़कंप मच गया। अन्य राजनयिकों ने बीचबचाव कर दोनों को अलग किया।
तुर्किये के संसद भवन में गुरुवार को काला सागर क्षेत्र के देशों की बैठक चल रही थी। रूसी प्रतिनिधि ओला टिमोफीवा के संबोधन के दौरान यूक्रेनी सांसद राष्ट्रीय झंडा लहराने लगे तो एक रूसी अधिकारी ने उसे छीन लिया, इससे गुस्साए यूक्रेनी सांसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्स्की ने अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए।
यूक्रेनी सांसद ने रूसी प्रतिनिधि पर बरसाए घूसे
मारिकोव्स्की के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो में उन्हें रूसी प्रतिनिधि ओला टिमोफीवा के पीछे राष्ट्रीय झंडा लहराते हुए दिखाया गया है, इस दौरान एक रूसी अधिकारी आता है और झंडा छीन लेता है। इसके बाद मारिकोव्स्की उसका पीछाकर झंडा ले लेते हैं और उसके सिर में घूसे मारने लगते हैं। मारिस्कोव्सकी कहते हैं कि यह हमारा झंडा है, हम इस झंडे के लिए लड़ने जा रहे हैं। इससे पहले रूसी प्रतिनिधि ओला टिमोफीवा जब बोल रही थीं तो यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से नारेबाजी कर संबांधन को बाधित कर दिया।
रूस के भाड़े के सैनिकों वाले वैगनर ग्रुप के सैन्य ठेकेदार ने शुक्रवार को अपने जवानों को पूर्वी यूक्रेनी शहर बाखमुत की लंबी लड़ाई से अगले हफ्ते बाहर निकालने की धमकी दी है। येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस के सैन्य कमांड पर आरोप लगाया है कि सोमवार से उनके सैनिकों को रूस द्वारा पर्याप्त तोपखाना व गोलाबारूद की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वैगनर ने नौ मई तक बाखमुत पर कब्जा करने की योजना बनाई थी। वह दिन द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी की हार को चिह्नित करने वाला एक प्रमुख रूसी अवकाश है। वहीं, यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस वैगनर बलों को बाखमुत से निकालकर अग्रिम मोर्चे पर लगाना चाहता है।