Kareena Kapoor Khan ने शेयर की बेटे तैमूर की 6 एब्स वाली फोटो

करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार एक्ट्रेस कहलाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। साथ ही उनके लुक्स को लेकर भी चर्चा होती रहती है। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमे सैफ के दोनों बेटे इब्राहिम अली खान  और तैमूर अली खान  नजर आ रहे हैं। ये फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है। दरअसल, देशभर में 10 अप्रैल को सिबलिंग डे मनाया गया। वहीं अब करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ उनके बड़े भाई इब्राहिम अली खान की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों ही अपने एब्स दिखाते नजर आ रहे हैं।स्वीर में बड़े भाई की नकल करते हुए तैमूर अपनी टी-शर्ट उठाकर अपने एब्स को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।  इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- भाई-बहन का दिन कल था या आज…या..रोज है? इग्गी और टिम टिम।हाल ही में करीना कपूर फैमिली के साथ घर पर ईस्टर सेलिब्रेट किया था। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसमें तैमूर अली खान, जेह अली खान, सैफ अली खान, इनाया नौमी खेमू और करिश्मा कपूर के बेटे कियान भी नजर आए थे।

Related posts

Leave a Comment