आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार खेल दिखाया और मुकाबला 72 रन से अपने नाम किया। इस मैच में हैदराबाद के खिलाड़ियों ने अपने फैंस को खासा निराश किया। भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन सनराइजर्स के गेंदबाज रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी नहीं कर सके। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में रन बनाए और पहले विकेट के लिए 35 गेंद में 85 रन जोड़े।
सनराइजर्स के खिलाड़ी इस मैच में पूरी तरह बेअसर नजर आए। गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और कैच के मौके भी फील्डर्स ने छोड़ दिए। मैच के 16वें ओवर में फजलहक फारुकी ने आदिल राशिद की गेंद पर संजू सैमसन का कैच छोड़ दिया। यह देखकर काव्या मारन निराश हो गईं। उनकी यह प्रतिक्रिया कैमरे पर कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। काव्या मारन आईपीएल में एक समय तक मिस्ट्री गर्ल थीं, लेकिन अब सभी फैंस को पता है कि वह सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक की बेटी हैं। क्रिकेट फैंस के बीच काव्या मारन काफी चर्चित हैं और उनके फैंस की भी कमी नहीं है। इस मैच में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। बटलर 22 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जायसवाल ने 37 गेंद में 54 रन की पारी खेली। संजू सैमसन ने भी 32 गेंद में 55 रन की पारी खेली। राजस्थान ने पांच विकेट पर 203 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद ने खाता खुलने से पहले ही दो विकेट गंवा दिए। पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद की टीम वापसी नहीं कर सकी। नियमित अंतराल पर यह टीम विकेट गंवाती रही और अंत में आट विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। इसके साथ ही राजस्थान ने 72 रन से मैच जीत लिया।