मशहूर टिकटॉक स्टार जेहन थॉमस का निधन हो गया है। उनकी उम्र महज 30 वर्ष थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेहन माइग्रेन की समस्या से जूझ रही थीं। टिकटॉक स्टार के निधन की जानकारी उनकी दोस्त एलिक्स रीस्ट ने साझा की। बता दें कि टिकटॉक की दुनिया में जेहन की जबरदस्त पॉपुलैरिटी थी। इस प्लेटफॉर्म पर उनके करीब 72 हजार फॉलोअर्स थे। जेहन के निधन से उनके फैंस सदमे में हैं।कुछ सप्ताह पहले ही जेहन थॉमस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की थी कि वह ऑप्टिक न्यूरिटिस से जूझ रही हैं। इसके चलते आंख की ऑप्टिक नर्व में सूजन आ जाती है। जेहन ने पांच मार्च को एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैंस से साझा की थी। जेहन ने लिखा था, ‘मैं ऑप्टिक न्यूरिटिस से जूझ रही हूं। करीब दो वर्ष से मेरे माइग्रेन की वजह तनाव को बताया जा रहा था, लेकिन अब यह बीमारी पता चली है।’ इस पोस्ट में जेहन ने बताया था कि शुरुआत में उन्होंने माइग्रेन को नजरअंदाज किया, लेकिन अब समस्या काफी बढ़ गई है। साथ ही उन्होंने हर तरह की मदद देने और मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहने के लिए अपने माता-पिता का भी शुक्रिया अदा किया।जेहन के आकस्मिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि टिकटॉक स्टार अपने पीछे दो मासूम बच्चों- इसहाक और एलिजा को छोड़ गई हैं। जेहन के 11 मार्च के इंस्टाग्राम पोस्ट में वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं। इसमें वह अपने दोनों बच्चों को गोद में लेकर तस्वीर क्लिक कराती नजर आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि जेहन के बच्चों की उम्र अभी बेहद कम है। मासूम उम्र में दोनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...