74वें गणतंत्र दिवस पर सीमांचल क्षेत्रो मे जगह-जगह हुए ध्वजारोहण
प्रयागराज। देश के साथ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमांचल क्षेत्र नारीबारी भी 74 वें गणतंत्र दिवस मे जगह-जगह विभिन्न विद्यालयों विभिन्न संस्थानों में बड़े धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय त्यौहार को मनाया गया। ग्राम पंचायत सचिवालय सतपुरा पटिवार व प्राथमिक विद्यालय सतपुरा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने दोनों जगह ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथियों संग दीप प्रज्जवलित कर भारत माता, मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लेते हुए महापुरुषों एवं शहीदो को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए नमन् किया। मुख्य अतिथि दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने उपस्थित बच्चों-अभिभावकों एवं ग्रामिणो को 74 वें गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 का राष्ट्रीय पर्व पूरा देश मनातें हुए लाखों अमर बलिदानियों और महापुरूषों के गौरवगाथा का गुणगान कर रहा है। आज तिरंगे की छटा को विश्व सल्यूट कर रहा है। 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ और अंग्रेजों के काले कानून से छुटकारा मिला। 2014 से यह संविधान नित नए कीर्तिमान स्थापित करने लगा। इस संविधान ने देश मे भेद-भाव व छुआ-छूत को कम कर अंतिम पायदान पर खड़े गरीब और दलित को विकास के मुख्य धारा मे ला रहा है। जो गरीब जीवन भर कमाते हुए अपना घर नही वनवा सकता था। वीमार पड़ने पर जमीन-जायदाद गहने बेचकर या गिरवी रख कर इलाज कराता था। इसी संविधान द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्के मकान, आयूष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख तक नि:शुल्क इलाज आदि दर्जनों योजनाओं से उत्थान कर गुंडों-अपराधियो को इसी संविधान के तहत सजा दिया जा रहा है। दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने आगे कहा अब भारतीय संविधान की शक्ति पूरा विश्व देख रहा। साथ ही बच्चों से पढ़-लिखकर देश मे अपने योगदान का देने को प्रेरित किया। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा बच्चे देश के भविष्य है। जिन्हें नई शिक्षा नीति के तहत सरकारे शिक्षित कर रही है।विशिष्ट अतिथी के रूप में भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल,जिला उपाध्यक्ष धर्मराज पाल,शोशल मीडिया जिला सह-संयोजक व विधायक बारा प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार पाण्डेय,जिला संयोजक अनिल पांडेय, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र शुक्ला,ताराचंद्र पाण्डेय, प्रवीण मिश्र,रमाकांत पांडेय, राजेश्वरी पांडेय आदि के साथ प्रधानाचार्य शिल्पा सिंह,शिक्षक रामनिहोर बिंद, अनूप सिंह, राहुल सरोज,रेखा पाण्डेय,मेहनाज वेगम आदि के साथ अतिथियों ने बच्चों को कापी-पेन देकर पुरस्कृत किया। बच्चों अभिभावकों ने देशभक्ति के गीतों से भावविभोर कर दिया। रामकृष्ण गुरूकुलम मे गणतंत्र दिवस पर सरस्वती पूजन प्रबन्धक सूर्यकांत शुक्ला द्वारा किया गया। भारतीय स्टेट बैंक नारीबारी मे केके पांडेय ने ध्वजारोहण किया। मां चन्द्रावती इंटर मीडिएट कालेज खुजवा,पुलिस चौकी नारीबारी एवं क्षेत्र के विभिन्न संस्थानो मे ध्वजारोहण किया गया।