शिक्षकों का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी को -लक्ष्मणाचार्य
===================
भाजपा चलाएगी महा जनसंपर्क अभियान -महेश चंद्र श्रीवास्तव
====================
प्रयागराज।भाजपा प्रयागराज महानगर के द्वारा पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रभारी एवं सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि भारतीय भारतीय जनता पार्टी शिक्षक एमएलसी का चुनाव पहली बार लड़ रही है और हमें पूरा विश्वास है कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी और कार्यकर्ता स्वयं अपना विजय का इतिहास रचेगा इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शिक्षकों का सम्मान सदा रहा है और उनके सहयोग से ही आज केंद्र प्रदेश में भाजपा की सरकार है और शिक्षक स्नातक चुनाव में सभी शिक्षकों का भारतीय जनता पार्टी के प्रति प्रबल समर्थन मिल रहा है बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक व्यापक शिक्षक जनसंपर्क अभियान चलाएगी और शिक्षकों तक पहुंच कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेगी
इस अवसर पर उमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि पद की पद की समानता का कार्य मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह भाजपा सरकार में किया गया और वित्तविहीन विद्यालयों के सम्मानित शिक्षकों को मतदाता बनाने का कार्य किया हमारी सरकार ने किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस बैठक में इलाहाबाद झांसी एमएलसी चुनाव के महानगर के सभी संयोजक सहसंयोजक प्रभारी पोलिंग सेंटर प्रभारी बैठक में शामिल रहे और अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और आगे विधानसभा वार अध्यापक प्रधानाचार्य सम्मेलन कराने का निर्णय किया गया
बैठक की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने करते हुए आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया
बैठक का संचालन वरुण केसरवानी ने किया बैठक में मुख्य रूप से अवधेश चंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार ,ज्ञानेश्वर शुक्ला,कुंज बिहारी मिश्रा, रमेश पासी, देवेश सिंह,राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल ,प्रमोद मोदी ,अखिलेश कुशवाहा ,राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह ,सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, रामलोचन साहू एवं सभी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी पोलिंग प्रभारी एवं महानगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे