ओम नमः शिवाय, चरखी दादरी आश्रम, तपस्वी नगर में विशाल अन्न क्षेत्र दिन – रात शुरू
प्रयागराज। संगम की रेती पर एक माह तक चलने वाला माघ मेले का पहला मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा छह जनवरी से शुरू होने जा रहा है। बडी संख्या में श्रद्धालु, स्नानार्थी और बडी संख्या में मजदूर मेलाक्षेत्र में चल रहे ओम नमः शिवाय, ओल्ड जीटी रोड पर स्थित चरखी दादरी आश्रम हरियाणा और महावीर मार्ग पर लगे तपस्वी नगर में दिन – रात भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे है।
यह अन्नक्षेत्र माघी पूर्णिमा तक मेला क्षेत्र में दिन-रात चलता रहेगा ओम नमः शिवाय का विशाल अन्न क्षेत्र मेला क्षेत्र के दर्जन भर स्थानों पर लोगों को दिन-रात खाना खिला रहा है इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मजदूर, सफाई कर्मचारी, मेला क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले बडी संख्या में कर्मचारी, पुलिसकर्मी और हजारों स्नानार्थी
दिन / रात खाना खा रहे हैं। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव का कहना है कि उनका संकल्प है कि माघ मेला, कुंभ मेला और अर्ध कुंभ मेला में स्नान के दौरान जो भी लोग तीर्थराज प्रयाग में गंगा और संगम में स्नान करें वह लोग बिना खाना खाए घर वापस न जाने पाये। माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड पर स्थित चरखी दादरी आश्रम में विशाल अन्न क्षेत्र शुरू हो गए हैं जहां बडी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। चरखी दादरी आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज का कहना है कि शिविर में प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से चाय / नाश्ते के वितरण के साथ कार्यक्रम शुरु होता है। देर रात तक बड़ी संख्या में लोग खाना खाते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में चाय, नाश्ता, खाना, रामलीला और रासलीला माघी पूर्णिमा तक चलता रहेगा। महावीर मार्ग पर स्थित तपस्वी नगर में विशाल भंडारा शुरू हो गया हैं जहां बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित खाना खा रहे हैं । तपस्वी नगर के स्वामी गोपाल दास महाराज का कहना है कि जमीन आवंटन के साथ 14 दिसंबर से विशाल अन्नक्षेत्र शुरू हो गया है। प्रतिदिन हजारों संत- महात्मा, श्रद्धालु, कर्मचारी और स्नानार्थी सुबह से रात तक अन्नक्षेत्र में प्रसाद ग्रहण कर रहे है। उन्होंने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी रामसंतोष दास महराज शिविर में आ चुके है। शिविर में 13 जनवरी को श्रीरामार्चा पूजन और विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है जिसमें बडी संख्या में संत-महात्मा और श्रद्धालु शामिल होगे।