मो० कैफ जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी़ जिस जगह खेले हो उसका फीता काटना गर्व की बात-दिलीप चतुर्वेदी

ईश्वरदीन छेदीलाल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ,घुरमी टीम रही बिजेता
प्रयागराज। ईश्वरदीन छेदीलाल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने फीटा काटकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए मैच का शुभारंभ किया।  मुख्य अतिथि दिलीप चतुर्वेदी ने कहा ईश्वरदीन छेदीलाल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट विगत 40 बर्षो से खेला जा रहा है। यहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस टूर्नामेंट मे खेलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयागराज व अपना नाम रोशन कर चुके है। यहा पर ज्योती यादव,प्रशांत खरे,जैदी ने भी किकेट खेलकर नाम रोशन किया है। आप सभी खिडाडियो के पास भी इस छोटे से मैदान से टूर्नामेंट खेल कर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करने का मौका है। कोई मैदान या खेल छोटा नही होता आप कितना लगन और निष्ठा से खेल खेलते है यह माने रखता है। श्री चतुर्वेदी ने खेल के तहत चल रही योजनाओ की चर्चाकर उत्साह वर्धन किया। टूर्नामेंट के विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष जसरा जगत नारायण शुक्ला ने दोनो टीमो को शुभकामनाए देकर आयोजको का आभार जताया। आयोजक अंकुर केसरवानी, राम केसरवानी,हिमाशूँ गौड़,ग्राम प्रधान जसरा आशीष सोनकर आदि ने अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए खिडाडियो से परिचय कराया। अध्यक्षता विजय कुमार गुप्त ने करते हुए सभी का आभार जताया। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश गुप्ता,नितिन केसरवानी,धीरेन्द्र कुशवाहा,हिमाशूं गौड़ ,रविपाल,रफीक,आशीष,कन्नौज्जिया,अनुज केसरवानी,रमेश पाठक,निषीश पाठक, अनुज केसरवानी, अरविंद विनोद, अंबुज, रवि, रतन, विपिन यादव आदि रहे।
पहले दिन बुदामा और घुरमी टीम के बीच उद्घाटन मैच हुआ। इसमें घुरमी की टीम ने छ: विकेट से 97 रन बनाकर जीत दर्ज कर बुदावा को हरा दिया।

Related posts

Leave a Comment