जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

प्रयागराज। सोमवार को राजकीय इंटर कालेज मैदान पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल रहीं जिन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर सांसद का स्वागत किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए इससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।आगे चलकर यही बच्चे अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, रमेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी, चंद्रिका पटेल, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment