प्रयागराज । एक्यूप्रेशर संस्थान के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन आज 8 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। जिनमें म मैक्स हॉस्पिटल, दिल्ली वरिष्ठ यूरोसर्जन पवन केसरवानी का शोध पत्र “किडनी रोगों की पहचान और उपचार’’ विशेष रुप से चर्चा में रहा, जिस पर उन्होंने एक्यूप्रेशर उपचार भी बताए।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री संजय श्रीनेत शामिल थे। बताते चले कि उनकी पत्नी श्रीमती संगीता श्रीनेत्र इस कार्यशाला में एक प्रशिक्षु की भाँति शामिल हैं।
आज दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया, जिनमें संस्थान की त्रैमासिक शोध पत्रिका सरस्वती और प्रो प्रभात वर्मा द्वारा संकलित की हुई पुस्तक सीड थैरेपी-3 शामिल है।
कल यानि 25 नवम्बर से सुपर एडवांस ट्रेनिंग शुरु होगी जो कि 27 नवम्बर तक चलेगी।
आज की कार्यशाला में जे.पी. अग्रवाल, एस के गोयल एपी सिंह, एस.पी. सिंह, एम.एम. मिढ्ढा, रामकुमार शर्मा, विशाल जयसवाल, सहित ऑफ लाइन एवं आफलाइन माध्यम से देश-विदेश के 1075 एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ शामिल रहे।
इस वर्ष का माता प्रसाद खेमका पुरस्कार अनिल सिंह को
प्रयागराज । एक्यूप्रेशर संस्थान के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन में आज एक्यूप्रेशर की दिशा में विशेष योगदान के लिए अनिल सिंह (सूरत) को “माता प्रसाद खेमका पुरस्कार’’, चंचल अग्रवाल को “जी.सी. अग्रवाल पुरस्कार’’ और श्री अनिल शुक्ला को “बी.पी. शुक्ला सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो यह तीनों पुरस्कार क्रमश: एक्यूप्रेशर में शोध, तकनीकि प्रशिक्षण एवं प्रचार प्रसार की दिशा में दिया जाता है।