25 को सूर्य ग्रहण, इसलिए इस बार धनतेरस, नरक चतुर्दशी की तारीख को लेकर कंफ्यूजन

कार्तिस मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस, चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी (चौदस) और अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है। लेकिन इस बार दिवाली को छोड़कर धनतेरस, नरका चौदस और गोवर्धन पूजा की तारीख को लेकर कंफ्यूजन है। दरअसल इस बार 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लग रहा है, इसलिए इस बार तीनों त्योहारों की तिथियों को लेकर संशय है। कई ज्योतिषियों की मानें तो धनतेरस 23 अक्टूबर को है और 24 अक्टूबर को नरक चतुदर्शी और दिवाली एक दिन। वहीं कई और ज्योतिषियों का कहना है कि धनतेरस 22 अक्टूबर शनिवार को है। इसके पीछे उनका तर्क है कि इस बार कार्तिक के महीने में सप्तमी तिथि बढ़ रही है, इसलिए चतुदर्शी 23 को शाम को शुरू होगी और 24 को शाम को खत्म होगी, इसलिए दिवाली 24 को मनाई जाएगी, क्योंकि दिवाली पर अमावस्या तिथि की रात को पूजा की जाती है।  इस बार चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 23 अक्टूबर की शाम 5.04 से आरंभ हो रही है जो 24 अक्टूबर की शाम 5.04 तक है। ग्रहण के कारण 25 को अमावस्या होने पर भी दीपावली नहीं मनाई जाएगी।

ज्योतिषियों की मानें तो इश बार  25 को प्रात:काल 4.20 (‌ब्रह्म मुहूर्त ) से ही ग्रहण का सूतक शुरू हो रहा है। सूर्यग्रहण का समय संध्या 4.22 से शुरू होगा और मोक्ष 5.30 पर होगा। दीपावली पर ऐन्द्र और मित्र योग का संयोग बन रहा है। शुभ योग में महालक्ष्मी,कुबेर आदि का पूजन होगा।  इस बार दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा नहीं बव्कि 26 अक्टूबर को गोवर्द्धन पूजा होगी।

याद रखें तिथियां:

22 अक्टूबर शनिवार धनत्रयोदशी

23 अक्टूबर रविवार छोटी दीपावली

24 अक्टूबर सोमवार दीपावली

25 अक्टूबर मंग़लवार सूर्य ग्रहण

04 बजकर 22 मिनट से ग्रहण की शुरुआत

05 बजकर 30 मिनट पर ग्रहण का मोक्ष

Related posts

Leave a Comment