ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बचीं राखी सावंत

राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी का नया गाना रिलीज होने वाला है। इससे पहले दोनों ने एक रोमांटिक फोटोशूट करवाया। इस शूट में राखी सावंत ने काफी रिवीलिंग कपड़े पहने थे। एक वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह अपने कपड़ों को लेकर थोड़ी असहज थीं। राखी अपने कपड़ों को संभाल रही थीं और बोलीं कि डिजाइनर ने ये कपड़े भेजे हैं। अब एक और वायरल वीडियो में राखी ऐसे कपड़े पहनने पर पछतावा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम में ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है। राखी सावंत की लाइफ में एक बार फिर से प्यार आया है। वह आदिल खान दुर्रानी के साथ शादी के सपने देख रही हैं। राखी शुरू से बताती आ रही हैं कि आदिल उन्हें छोटे और रिवीलिंग कपड़े पहनने से मना करते हैं। अपने एक रीसेंट फोटोशूट के दौरान राखी सावंत मेटेलिक गाउन में दिखीं। यह काफी डीप नेक था। राखी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह कैमरा के सामने गाउन संभालती दिख रही हैं। वह वीडियो में बोल भी रही हैं कि डिजाइनर ने ऐसा ड्रेस भेजा है। इसके साथ ही राखी और आदिल का एक और वीडियो वायरल है। इसमें आदिल बोलते हैं, मैंने राखी पर कोई पाबंदी नहीं लगाई बस कपड़ों को लेकर पाबंदी है। इस पर राखी भी बोलती हैं, फ्यूचर में हम दोनों एक ही होने वाले हैं। इस्लाम में ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है। आदिल हमेशा सही हैं। मैं उनकी इज्जत करती हूं। आज डिजाइनर ने पुरानी राखी सावंत जैसे कपड़े लाकर दे दिए। नई राखी सावंत को इन्होंने सुधार दिया है।

Related posts

Leave a Comment