प्रयागराज।जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र मेडिकल चौराहे पर चल रहे। गणेश उत्सव में भक्तों ने बुधवार को अधिक संख्या में पहुंचकर सुबह-सुबह भगवान गणपति बप्पा की आरती तथा किया भव्य पूजा अर्चना वही कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप वर्मा,उर्फ,बारी ने भक्त गणों से अपील किया है। कहां बृहस्पतिवार को भारी संख्या में लोग पहुंचकर भगवान का प्रसाद जरूर ग्रहण करें। वही कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई भी शामिल रहेंगे
इस मौके पर नीरज केसरवानी, प्रभात मुखर्जी,विजय,अंबुज वर्मा,उर्फ सिमपू,राजकुमारी वर्मा आदि लोग शामिल रहे।