80 प्रतिशत छात्रों ने दी एमबीए एमसीए की प्रवेश परीक्षा

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र 2022-23 की एमबीए एवं एमसीए की प्रवेश परीक्षा शनिवार को प्रदेश के 12 क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित की गयी। एमबीए एमसीए प्रवेश परीक्षा समिति के समन्वयक डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा में 80% उपस्थिति रही।
उन्होंने बताया कि एमबीए एमसीए की प्रवेश परीक्षा लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, नोएडा, झांसी, मेरठ एवं प्रयागराज में दोपहर 1:00 से 3:30 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गयी। प्रदेश के किसी भी केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं प्राप्त हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार छात्रों के हित को देखते हुए उनके निवास एवं कार्य स्थलों के समीप परीक्षा की सुविधा प्रदान की।  उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 2 सितंबर को घोषित किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment