शुआट्स में दूसरे दिन पीजी काउंसिलिंग में 500 ने कराया पंजीकरण

नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु चल रही काउंसिलिंग के दूसरे दिन मंगलवार को लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया।
चेयरमैन प्रवेश परीक्षा और एडमीशन डॉ. सी. जॉन वेस्ली के अनुसार दूसरे दिन की काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों ने एम0एस0सी0, एम0टेक0, एमबीए, एम0एड0 आदि विषयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया। डा. वेस्ली के अनुसार बुधवार की काउंसिलिंग हेतु मेरिट क्रमांक 701-1200 तक के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। डा. वेस्ली ने बताया कि विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट पर उल्लेखित विषयों में प्रवेश हेतु ओपेन आनलाईन काउंसिलिंग द्वारा भी छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment