दिनेश चांदीमल और ओशादा फर्नांडो की शानदार फिफ्टी के दम पर मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ गाॅल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को स्टंप तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 315 रन का स्कोर बना लिया। चांदीमल का यह लगातार चौथा अर्धशतक है। स्टंप के समय निरोशन डिकवेला 43 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 जबकि अपना डेब्यू मैच खेल रहे दिनुथ वेलागेल छह रन बनाकर नाबाद लौटे।
वहीं, चांदीमल ने अपना 100वां टेस्ट खेल रहे एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। चांदीमल ने 137 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की बदौलत 80 रनों की पारी खेली। उनके अलावा फर्नांडो ने 50, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 40, मैथ्यूज ने 42 और धनंजय डीसिल्वा ने 33 रनों का योगदान दिया। फर्नांडो ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर छक्का लगाकर अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद अगली ही गेंद पर वह विकेट के पीछे लपके गए।
पाकिस्तान के लिए नवाज ने अब तक दो जबकि नसीम शाह, नौमान अली और यासिर शाह ने एक-एक विकेट चटकाए हैं।