मुंबई विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर यूजी कोर्स में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। मुंबई यूनिवर्सिटी से संबंद्ध रामनारायण रुइया कॉलेज, एमवीएलयू कॉलेज, बीके बिड़ला कॉलेज, केसी कॉलेज और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स जैसे कॉलेजों ने कटऑफ जारी कर दी है। अब छात्र कल 30 जून से अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवा सकेंगे। इसके बाद अगले दिन से अपनी फीस का भुगतान कर सकेंगे। दस्तावेजों का सत्यापन कराने की अंतिम तिथि 6 जुलाई दोपहर तीन बजे तक है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष 6,45,228 आवेदन स्वीकार किए थे।
मुंबई विश्वविद्यालय की पहली मेरिट लिस्ट कक्षा 12वीं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों और उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर तैयार की गई है।
मुंबई विश्वविद्यालय कुल तीन यूजी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। मुंबई विश्वविद्यालय दूसरी मेरिट लिस्ट 7 जुलाई को जारी करेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान (अंडरटेकिंग फॉर्म के साथ) 8 जुलाई से 13 जुलाई 2022 के बीच किया जाएगा।
इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी तीसरी मेरिट लिस्ट 13 जुलाई को जारी करेगी।
मुंबई विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे –
एड्रेस प्रूफ
कक्षा 12वीं का लीविंग सर्टिफिकेट
कक्षा 10 की मार्कशीट
कक्षा 12 की मार्कशीट
कंडक्ट सर्टिफिकेट
ट्रांसफर सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र
वैध आईडी प्रमाण