सतत विकास के लिए सांख्यिकी बहुत जरूरी-प्रोफेसर चतुर्वेदी

निर्णय क्षमता को बढ़ाती है सांख्यिकी- प्रोफेसर सीमा सिंह
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान एवं सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस, प्रयागराज के सहयोग से बुधवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर मुक्त विश्वविद्यालय में डाटा फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर सिंपोजियम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनूप चतुर्वेदी, पूर्व विभागाध्यक्ष, सांख्यिकी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने कहा कि सतत विकास के लिए सांख्यिकी बहुत जरूरी है। आर्थिक उन्नति एवं सामाजिक समरसता के लिए सांख्यिकी एक व्यापक विषय के रूप में उभरा है। उन्होंने सांख्यिकी के क्षेत्र में महान वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस के योगदान की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि देश में हर साल 29 जून को प्रोफेसर महालनोबिस की जयंती को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि सांख्यिकी मनुष्य के निर्णय क्षमता को बढ़ाती है। कोविड काल में हर एक नागरिक ने सांख्यिकी का प्रयोग एवं उपयोग किया है। उन्होंने भारतीय जनगणना में सही डाटा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सांख्यिकी के महत्व को रेखांकित किया। सांख्यिकी से आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन भी आसान हो जाता है।
बीज वक्ता डॉ राकेश कुमार पांडेय, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, पट्टी, चंपावत, उत्तराखंड ने कहा कि डाटा का उपयोग हम सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण उन्नति के लिए कर सकते हैं।उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सतत विकास के लिए बनाए गए 17 बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी आर्थिक योजनाओं और नीतियों के निर्माण में सहायता करती है। सांख्यिकी के माध्यम से ही तथ्यों को सटीक एवं निश्चित रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।
प्रारंभ में कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम समन्वयक अनुज सिंह, उपनिदेशक, नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस, प्रयागराज ने सिंपोजियम के बारे में जानकारी दी।
सिंपोजियम का संचालन डॉ गौरव संकल्प एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ श्रुति ने किया। इससे पूर्व अतिथियों ने सांख्यिकीविद प्रोफेसर महालनोबिस एवं भारत रत्न राजर्षि टंडन के चित्र पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Related posts

Leave a Comment