यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को रूसी हमलों को रोकने के लिए दुनिया से गुहार लगाई। कहा कि रूसी हमला सिर्फ यूक्रेन पर ही असर नहीं डाल रहा बल्कि यह पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा है। आने वाले समय में भी इसका गंभीर असर दिखाई देगा। यूक्रेन पर हो रहा यह हमला दुनिया की व्यवस्था बिगाड़ देगा। जेलेंस्की ने यह बात वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये शांगरी-ला डायलाग में अपने उद्बोधन में कही।सिंगापुर में होने वाले यह वार्षिक आयोजन में ज्वलंत विषयों पर चर्चा होती है जिसमें अंतरराष्ट्रीय नेता, विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता अपनी बात रखते हैं। जेलेंस्की ने कहा, 100 दिन से ज्यादा की लड़ाई में दुनिया ने जिस तरह से यूक्रेन का साथ दिया है, वह उसके लिए सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा, काला सागर और अजोव सागर पर रूस का कब्जा होने से केवल यूक्रेन ही नहीं, पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है।इससे विश्व बाजार में पहुंचने वाले गेहूं, मक्का और अन्य खाद्य पदार्थ की आपूर्ति रुकी हुई है। इसका असर खाद्यान्न संकट और महंगाई बढ़ने के रूप में सामने आ सकता है। इसके कारण अपराध बढ़ सकते हैं और अस्थिरता पैदा हो सकती है। जेलेंस्की ने कहा, उनकी सेना की इच्छा रूस की धरती पर जाकर युद्ध करने की कतई नहीं है। यूक्रेनी सेना अपनी धरती और आजादी बचाने की लड़ाई लड़ रही है। इसमें उसे पूरी दुनिया का सहयोग और सद्भावना चाहिए।
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...