बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ, पुरातन छात्रों को किया सम्मानित

प्रयागराज । उच्च प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर संविलियन मऊआइमा में
 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने स्कूल चलो अभियान एवं पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आज शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिदिन वह विद्यालय आए और बेहतर शिक्षण प्राप्त करें।  इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रेरित किया । इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने पुरातन छात्र परिषद के सदस्यों, ग्राम प्रधानों, मां समूह के सदस्यों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्यों और न्याय पंचायत अलावलपुर के सदस्यों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने न्याय पंचायत अलावलपुर के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं में से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले, सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले, प्रथम नामांकन कराने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला समन्यवयक प्रशिक्षण विनोद कुमार मिश्रा और जिला समन्वयक एमडीएम राजीव त्रिपाठी ने स्कूल चलो अभियान , हाउस होल्ड सर्वे, बच्चों का संपूर्ण नामांकन मध्यान भोजन एवं इसकी गुणवत्ता, मिशन कायाकल्प उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण योजनाओं में भारत द्वारा संचालित स्कूल रेडीएशन के प्रभावी संचालन एवं गुणवत्ता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर मरकामऊ,  सुल्तानपुर फस्ट, मोहम्मदपुर सराय अली मदनपुर के छात्र / छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान  पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक लालचंद वर्मा, व्यवस्थापक आसाराम पटेल और सैयद मोहम्मद अहमद, मार्गदर्शन राजेश वर्मा, अमित त्रिपाठी और उपासना उपाध्याय ने किया। सहयोगी प्रतिमा श्रीवास्तव, अंजली पांडे, और ममता थी । संचालन सुनील सरोज ने किया।

Related posts

Leave a Comment