दोषी अफसरों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई – लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी

प्रयागराज । किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नाथ त्रिपाठी महाराज 9 अप्रैल को प्रयागराज आ रहे हैं । वह 4 दिन के प्रवास पर प्रयागराज रहेंगे। उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान बलिया में अंग्रेजी का पर्चा आउट होने के मामले पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस , प्रशासन और शिक्षा विभाग की मिलीभगत से ही सब कुछ बलिया में हुआ है उससे भी शर्मनाक स्थिति यह है कि मामले का खुलासा करने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। कहा कि बलिया के डीएम और एसपी को जब पर्चा आउट मामले की पूरी जानकारी थी तो उन्होंने आगे बढ़कर उसको गंभीरता से क्यों नहीं लिया ऐसे में डीएम बलिया और एसपी बलिया के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।   उन्होंने कहा कि सिर्फ अंग्रेजी के पर्चा आउट होने का ही मामला नहीं बल्कि संस्कृत के पर्चा आउट होने सहित बलिया में खुलेआम हो रही नकल और बाहर लिखी जा रही कॉपियों की गूंज दिल्ली की गलियों में भी है लेकिन इस मामले को यहां के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी दबा रहे हैं जो कि उचित नहीं है यह नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ से मांग किया है कि  बलिया के डीएम और एसपी के खिलाफ शीध्र कार्रवाई की जाए और मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और निर्दोष पत्रकारों को तत्काल रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर पत्रकारों ने पर्चा आउट मामले की जानकारी बलिया डीएम और एसपी को ना दी होती तो उनको मामले की जानकारी कहां से तब तक होती।  बलिया के डीएम और एसपी ने मामले को छिपाकर बहुत बड़ी गड़बड़ी की है ऐसे में असली दोषी वही है लेकिन वह लोग अभी तक अपने पद पर  बचे कैसे हैं।

Related posts

Leave a Comment