दो मोबाइल तथा 5000/- रुपये के साथ लौटाया महिला का पर्स
प्रयागराज। उप निरीक्षक मनोज कुमार रजक हमराह कांस्टेबल दुर्गेश के साथ फिरोजाबाद स्टेशन पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे ,ड्यूटी के दौरान एक ग्रे कलर का महिला हैंड पर्स लावारिस अवस्था में दिखाई दिया | जिस के संबंध में आसपास पूछा तो यात्रियों ने बताया कि दो-तीन महिला यहां बैठी थी वही लोग भूल से छोड़ गई | रेलवे सुरक्षा बल ने उक्त पर्स के सम्बन्ध में अलाउंस मेंट भी कराया किन्तु कोई नहीं आया | पर्स को खोल कर देखा जिसमें दो मोबाइल मिले ,अचानक एक फ़ोन पर राशिद भाई नाम से कॉल आया बात करने पर बताया गया की यह फ़ोन मेरी बहन का है जिसका नाम रुखसार है ,जो 03 नंबर प्लेटफार्म पर बैठी है | रेलवे सुरक्षा बल ने प्लेटफॉर्म 03 पर महिला को खोजा तो महिला मिली,महिला ने अपना नाम रुखसार पति का नाम सादाब पता कश्मीरी गेट गली नंबर 5 थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद बताया |रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पर्स के बारे में पूछने पर महिला ने बताया की ये पर्स मेरा है पूछने पर महिला ने बताया की पर्स में दो मोबाइल और 5000/-रू तथा मेकअप का सामान है ,महिला ने पर्स को चेक किया और बताया की मेरा सारा सामान सुरक्षित है | सभी जरूरी कार्यवाही करते हुए ,रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पर्स को सकुशल महिला यात्री को सौंपा | महिला ने सभी का आभार प्रकट किया, और धन्यवाद दिया |