मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है-सरदार पतविंदर सिंह

प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने विभिन्न ग्रामीण अंचलों में भ्रमण करते मतदान के प्रति जन जागरूकताउत्पन्न करते जगह-जगह चौपाल लगाई,वॉल पेंटिंग,दीवार लेखन कर लोकतंत्र के महापर्व के उत्साह मे सभी उमंग के साथ सम्मिलित हो कोई भी मतदाता इस महापर्व के उत्सव से वंचित न रह जाए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य दीवारों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया नारा लेखन द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया यह चेतना जगाने की भरपूर कोशिश प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों द्वारा की जा रहीl
उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि यूथ चलो बूथ की और मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है,मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए सब को मतदान करना जरूरी है,शरीर की सुंदरता की पहचान उंगली में वोट का निशान,मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी हैं, देश की सुनिए है और देश भक्तों को चुनिए,लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने मत का दान करें भारत माता के लिए शत प्रतिशत मतदान करेंl दीवार लेखन,वॉल पेंटिंग जन जागरूकता कार्यक्रम में लल्लू राम प्रजापतिप्रभादेवी,ओरियादेवी,गुलाब कली, सत्यम हांडा,हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,संजय श्रीवास्तव, नीरज शर्मा,
सुनील विश्वकर्मा,सहित कई देशभक्त जन जागरूकता अभियान में पूरी तत्परता से लगे हैं सब का एक ही उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान करानाl

Related posts

Leave a Comment