प्रयागराज । माघ मेला ‘रिजर्व पुलिस लाइन्स’ प्रयागराज में शुक्रवार को मानसरोवर सभागार मे उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण को मौनी अमावस्या प्रमुख स्नान/यातायात प्रबन्धन के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अरूण कुमार दीक्षित, नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला प्रयागराज द्वारा मेला क्षेत्र में आवागमन के प्रमुख मार्ग, पार्किंग स्थल से स्नान घाट तक की यातायात व्यवस्था के बारे में बताया गया, निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह यादव मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्निशमन योजना, आपदा प्रबन्धन सुरक्षा एवं बचाव के बारे में बताया गया, उ0नि0 विनोद कुमार यादव द्वारा पाण्टून पुलों के सम्बन्ध में बताया गया, और अन्त मे कड़ेदीन यादव प्रभारी जल पुलिस द्वारा जल यातायात योजना के सम्बन्ध मे प्रशिक्षित किया गया।
मौनी अमावस्या प्रमुख स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ‘कोविड-19 गाइडलाइन्स’ के अनुपालन हेतु मास्क/मुखारण न धारण करने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग कराई जा रही है तथा 124 लोगों का चालान उ0प्र0 कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) नियमावली की धारा 15(3) के तहत किया गया तथा मौके पर ही शमन शुल्क वसूल किया गया।