विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 191वीं बार 50 प्लस की पारी खेली,

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व वनडे कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन वनडे यानी तीसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर से अच्छी पारी खेली, लेकिन वो शतक तक नहीं पहुंच पाए। कोहली ने इस मैच में 84 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 65 रन की पारी खेली। वहीं उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शिखर धवन के साथ मिलकर 98 रन की अच्छी साझेदारी भी निभाई। इसके बाद चौथे विकेट के लिए उन्होंने 38 रन की साझेदारी की। इस मैच में उनकी पारी का अंत स्पिनर केशव महाराज ने कर दिया। विराट कोहली का ये 451वां इंटरनेशनल मैच क्रिकेट के तीनों फार्मेट को मिलाकर था। इस मैच में उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 191वां 50 प्लस पारी खेली और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। महेला ने अ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान 109 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। वैसे इस मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान 264 बार 50 प्लस की पारी खेली थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले टाप 7 बल्लेबाज-

264 – सचिन तेंदुलकर

217 – रिकी पोंटिंग

216 – कुमार संगकारा

211 – जैक्स कैलिस

194 – राहुल द्रविड़

191 – विराट कोहली

190 – महेला जयवर्धने

विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली ने 2019 से लेकर 2022 में अब तक कुल 18 वनडे पारियां खेली हैं और एक भी शतक नहीं लगाया है। हालांकि पिछली 16 वनडे पारियों में उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने साल 2019 में अपना आखिरी शतक लगाया था और उसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने कुल 23 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने विदेशी धरती पर वनडे में चेज करते हुए 36वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में चेज करते हुए विराट कोहली ने 9वीं बार 50 प्लस की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए 61वीं बार 50 प्लस की पारी खेली।

Related posts

Leave a Comment