प्रयागराज! माघ मेले में कार्यालय विकास आयुक्त ( हस्तशिल्प ) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सौजन्य
से भारतीय महिला ग्रामोद्योग संस्थान प्रयागराज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 21 जनवरी से 30 जनवरी तक गांधी शिल्प बाजार का आयोजन त्रिवेणी मार्ग , परेड ग्राउण्ड माघ मेला प्रयागराज पर किया जा रहा है । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय गोयल आयुक्त , प्रयागराज मण्डल प्रयागराज के कर कमलों द्वारा विशिष्ट अतिथियों एवं संस्थान के संस्थापक एन ० पी 0 सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया । उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि हस्तशिल्पियों को अपने उत्पादों के विपणन हेतु यह एक अच्छा प्लेटफार्म है । हस्तशिल्पियों के विकास हेतु संस्था भारतीय महिला ग्रामोद्योग संस्थान प्रयागराज का प्रयास सराहनीय है । भारतीय महिला ग्रामोद्योग संस्थान के संस्थापक एन . पी . सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहको को कम से कम दाम पर अच्छे से अच्छा उत्पाद उपलब्ध करवाना एवं इसका लाभ सीधे तौर पर हस्तशिल्पियों को दिलवाना । इस अवसर पर कार्यालय विकास आयुक्त ( हस्तशिल्प ) सेवा केन्द्र प्रयागराज की सहायक निदेशक तान्या बनर्जी भी उपस्थित थी । इस गांधी शिल्प बाजार में देश के विभिन्न प्रान्तों से अलग अलग क्राफ्ट के 100 शिल्पी भाग ले रहे हैं । इस अवसर पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा हैं । उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी एवं गैर सरकारी संगक्तों के प्रमुख मौजूद थे ।