श्रृंगवेरपुरधाम में पौष पूर्णिमा पर माँ गंगा की उतारी आरती

लालगोपालगंज/ प्रयागराज। श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि श्रृंगवेरपुर धाम में प्रत्येक माह की पूर्णिमा की तरह दिव्य गंगा आरती का आयोजन जय श्री राम सेवा समिति श्रृंगवेरपुरधाम के तत्वावधान में किया गया। श्रृंगवेरपुरधाम स्थित श्रीरामघाट पर शुक्ल पक्ष पौष पूर्णिमा पर मां गंगा की विधिवत आरती उतारी गई। भगवती मां गंगा के पूजन अर्चन के साथ पुष्प चढ़ाकर दिव्य गंगा आरती का शुभारंभ किया। सन्त महात्माओं और तीर्थ पुरोहित ने संस्कृत के श्लोकों के साथ कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। हे ईश सब सुखी हो कि प्रार्थना के साथ माता गंगा से सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई।
    मान्यताओं के अनुसार पौष माह की पूर्णिमा पर आरती ,दान और पुण्य का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान के साथ भगवती मां गंगा की आरती करने से चंद्रमा का लग्न भाव उच्चता प्रदान करता है। पौष पूर्णिमा के अवसर पर विधि विधान और शंखनाद के साथ गंगा आरती से श्रृंगवेरपुरधाम गुंजायमान हो उठा। जय श्री राम सेवा समिति के महामंत्री अरुण द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सकारात्मक ऊर्जा का प्रचार प्रसार करना है। भारतीय संस्कृति और नैतिकता के मूल्यों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर दिव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाता है।
   दिव्य गंगा आरती का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया। भक्तो ने मां गंगा और श्रीराम के जयकारों से श्रृंगवेरपुरधाम को गुंजायमान कर दिया। चारो तरफ सकारात्मक वातावरण बना रहा। इस अवसर पर मोनू मिश्र, अंकित सोनी, अरुण द्विवेदी,मुकेश सोनी,अभय सोनी, अनूप सोनी, सुरेंद्र पुष्पकार समेत सैकड़ो भक्तजन उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment