लालगोपालगंज/ प्रयागराज। एसओ नवाबगंज राकेश कुमार राय ने सोमवार को स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में व्यापारियों और स्थानीय संभ्रांत नागरिकों संघ बैठक की इसमें जाड़े के दिन होने वाली चोरी की घटनाएं रोकने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने पर जोर दिया गया उन्होंने मौजूद लोगों से दुकान और मकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की वहीं बेझिझक होकर पुलिस से समस्याएं साझा करने को कहा मौजूद क्षेत्रीय लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से इसका निस्तारण करेंगी उन्होंने कहा सुरक्षा का माहौल प्रदान करना पुलिस का दायित्व है इसलिए व्यापारी और सभी बेझिझक होकर अपनी समस्याएं पुलिस को बताए दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं इससे चोरी की घटनाओं के बाद चोरों का पता लगाने में सहूलियत होगी। बैठक में विधायक प्रतिनिधि डॉ राज कुशवाहा ,सभासद राहुल केसरवानी ,जनसत्ता पार्टी के नेता आजम फारुकी ,भाजपा नेता ,जगदीश पटेल, ननके मोदनवाल, मुकेश मोदनवाल, सभासद अजीत गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व सभासद रामबाबू अग्रवाल ,रमेश पटेल, आजाद फारूकी ,रमेश गुप्ता, सभासद इम्तियाज अहमद , राधेश्याम पटेल , आदि लोग प्रमुख तौर से मौजूद रहे।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...