युद्ध निगरानीकर्ता ने सोमवार को कहा कि सीरिया में बीती रात हुए हवाई हमलों में सरकार समर्थक कम के कम तीन विदेशी लड़ाकों की मौत हो गई। देश के युद्धग्रस्त दक्षिणी इलाके में इन हमलों के लिए इजराइल को जिम्मेदार बताया जा रहा है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि रविवार रात सीरियाई सरकार और दमिश्क के दक्षिण में ईरानी ठिकानों पर हमले हुए। संस्था ने कहा कि अकराबा और निकटवर्ती साय्यैदा जैनब के बीच हुए रॉकेट हमले में तीन गैर-सीरियाई लड़ाके मारे गए। संस्था की तरफ से मारे गए लड़ाकों को नागरिकता का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कहा गया कि वे संभवत: ईरानी थे। सीरियाई सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बताया कि यह हमला आधी रात के ठीक पहले हुआ। उसने कहा कि सीरियाई वायु प्रतिरक्षा ने “कब्जा किये गए क्षेत्र” (इजराइल को संदर्भित करते हुए) से आने वाली “दुश्मन मिसाइलों” को निशाना बनाया। सना के मुताबिक दमिश्क के दक्षिणपूर्व में स्थित अकरबा में एक मिसाइल गिरी। इजराइल ने सार्वजनिक रूप से इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली। एएफपी द्वारा संपर्क किये जाने पर इजराइली सेना की एक प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल विदेशी मीडिया में आने वाली खबरों पर टिप्पणी नहीं करता।
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...