दो बाइकों की भिड़ंत में घायल नवयुवक की इलाज के दौरान मौत

प्रयागराज ! करनाईपुर,वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने पुत्र के साथ लौट रही महिला को सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो जाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पुत्र व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे भाई का उपचार फूलपुर में एवं पुत्र का उपचार प्रयागराज के निजी अस्पताल में चल रहा था जहां शनिवार की देर रात नवयुवक धीरेंद्र पटेल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना की सूचना से बीना देवी पटेल के ननिहाल अतनपुर गांव में लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। क्योंकि धीरेंद्र कुमार अपने ननिहाल में ही रहता था इसकी मृत्यु की सूचना पाकर ननिहाल पक्ष के और मृतक के पिता अशोक कुमार दुर्घटना की लिखित तहरीर थाना बहरिया में दिया।

Related posts

Leave a Comment