प्रयागराज। किन्नर अखाडा की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरि ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी है कि सभी लोग मतदाता बने और मतदान करें जिससे कि प्रदेश में एक अच्छी विकास वाली और पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके। यह बातें किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरि ने स्थित कोटवा, मुण्डेरा स्थित मुन्नी देवी – राम बालक इंटरमीडिएट कॉलेज में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी के दौरान शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि जो छात्र- छात्राएं 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं और जिनके परिवार के लोग मतदाता नहीं है वह सभी लोग मतदाता बने उसके लिए आसपास के मतदान केंद्रों एवं बीएलओ से संपर्क करके अपना फार्म भरे । उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि जिनके नाम में किसी प्रकार की गड़बड़ी हो या बूथ बदला हो या दूर हो वह लोग भी संशोधन करवा लें। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरि ने बच्चों से कहा कि वह लोग अपने अभिभावकों का नाम मतदाता सूची में जरूर शामिल कराएं जिससे कि कोई मतदान से वंचित ना रह जाए। कहा कि सभी मतदाता बने और मतदान करें। किन्नर अखाड़ा की महंत वैष्षणवी नंद गिरि ने कहा कि सभी का मतदान करना एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि देश के विकास और मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी लोग मतदाता बनेंगे और मतदान करेंगे। इसके पूर्व मुन्नी देवी राम बालक इंटर कॉलेज के संरक्षक और वरिष्ठ कर्मचारी नेता सुनील पांडे ने किन्नर अखाडा के
महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी और महंत वैष्णवीनंद गिरि का स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता शर्मा ने अतिथियों को बुके देकर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है और मतदाता बनेंगे और अपने परिवार के लोगों को भी मतदाता बनवा कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। विद्यालय के प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि बच्चों को मतदाता बनाया जा रहा है जिससे कि वह अपने अधिकारों का उचित प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से समय-समय पर जागरूकता रैली, संगोष्ठी सहित अन्य कार्यक्रम मतदाता अधिक से अधिक बनाने और मतदान के लिए करेगा।