नैनी प्रयागराज में 26 नवम्बर, 2021 को आजादी के 75 वर्षगाठ पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ क्रार्यक्रम। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), अपने 111वर्ष की इतिहास में संविधान दिवस को अमृत महोत्सव के रूप मंे अलंकृत किया। ज्ञातव्य हो कि 26 नवम्बर 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। हालांकि इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इस अवसर पर प्रो0 (डा0) एस0बी0 लाल, प्रति कुलपति (प्रशासन) मुख्य अतिथि के रूप में अपने अधिभाषन में कहा कि साल 2015 में संविधान के निर्माता डॉ0 भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले को अधिसूचित किया था। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। आजादी के 75 वर्षगाठ पर शुआट्स में इसे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अपने कार्य प्रणाली को संविधान के अनुरूप पालन करते है क्योंकि संविधान हमारे रीढ़ की हड्डी है जो हमें सभी उपक्रमों में सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज की तिरंगा उद्ेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है।
डा0 जी0एस0 शुक्ला, कुलसचिव – उ०प्र० राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने संविधान दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर भारतीय नागरीक राष्ट्र के विकास के लिए जिम्मेदार है एवं अपने र्कतव्यों का पालन संविधान के अनुरूप निस्तारित करने में सक्षम हो। उन्होंने चिन्ता जताई की कुछ भारतीय नागरीक वर्तमान में संविधान के परिप्रेक्ष कानून से अनभिज्ञ है।
श्रीमती आनंदीबेन मफतभाई पटेल, उत्तर प्रदेश के माननीया राज्यपाल ने अपने अधिभाषन में प्रकाशित किया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय में अमृत महोत्सव के उपलक्ष में क्रियाक्षेत्रों के बाहर भी संविधान दिवस की महत्व पर उल्लेखनीय भूमिका निभाया जाय।
डा0 गुरप्रीत बत्रा, हेज मेमोरियल मिशन अस्पताल ने समापन भाषन पर शुआट्स में कोरोनाकाल के दौरान प्रति कुलपति (प्रशासन) के दिशानिर्देशन के अन्तर्गत कर्मचारियों एवं छात्रों के द्वारा सफल कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन एवं वैक्सीनेसन करवाया गया। जो एक विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय द्वारा विभिन्न योजना इकाईयों का प्रर्दशन विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यमों द्वारा प्रसारित किया गया।
अमृत महोत्सव में गणमान्य अतिथि के रूप में प्रो0 (डा0) रॉबिन एल0 प्रसाद, कुलसचिव, ई0 (डा0) जोनाथना ए0 लाल डीन जे0आई0बी0बी0, ई0 सी0जे0 वेस्ली ज्वाइन्ट रजिस्ट्रार एवं निदेशक, डीन, विभागाध्यक्ष और विभिन्न संकायो के शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी तथा छात्रगण उपस्थित थे।