अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी की रफ्तार तीसरे हफ्ते में कुछ शिथिल हुई है। खासकर, वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्म के कलेक्शंस में काफी गिरावट आयी। पहली बार फिल्म के कलेक्शंस 2 करोड़ से कम रहे। बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों का सफर तय कर चुकी सूर्यवंशी 180 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है।
22 नवम्बर को सूर्यवंशी का सिनेमाघरों में 18वां दिन था और कलेक्शंस रहे 1.88 करोड़। इसके साथ फिल्म का 18 दिनों का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 180.48 करोड़ हो चुका है। अगर सूर्यवंशी के प्रतिदिन कलेक्शंस का औसत निकालें तो फिल्म ने 10 करोड़ का नेट कलेक्शन हर रोज किया है।अगर अक्षय कुमार की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की बात करें तो उनकी सबसे कामयाब फिल्म हाउसफुल 4 है, जो 2019 में आयी थी। इस फिल्म ने 206 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इसके बाद गुड न्यूज है, जिसने 201 करोड़ जमा किये थे। यह फिल्म भी 2019 में ही रिलीज हुई थी। 2019 में ही आयी मिशन मंगल ने 200 करोड़ के आसपास बटोरे थे। वहीं, 2018 में आयी 2.0 के हिंदी वर्जन ने 188 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में अक्षय ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। यानी सूर्यवंशी अक्षय कुमार की पांचवी हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गयी है। अब देखना यह है कि फिल्म 2.0 के कलेक्शंस को पीछे छोड़ती है या नहीं?
5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सूर्यवंशी 19 नवम्बर को तीसरे हफ्ते में दाखिल हो गयी थी। तीसरे वीकेंड में फिल्म ने 12.36 करोड़ जमा किये थे। फिल्म ने दूसरे हफ्ते तक 166.23 करोड़ का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था, जबकि पहले हफ्ते में 120.67 करोड़ जमा किये थे। सूर्यवंशी को 26.29 करोड़ की ओपनिंग मिली थी, जबकि ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 77.08 करोड़ बटोरे थे।
19 नवम्बर को रिलीज हुई सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली 2 सूर्यवंशी को कोई टक्कर नहीं दे सकी। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ 8.30 करोड़ ही जमा किये। 25 नवम्बर को जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 और 26 नवम्बर को सलमान खान की अंतिम- द फाइल ट्रुथ रिलीज हो रही हैं। इन दोनों फिल्मों के आने के बाद सूर्यवंशी के कलेक्शंस प्रभावित हो सकते हैं।