डीएवी ने जीती फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज

प्रयागराज। डीएवी क्रिकेट क्लब ने तपस्थली क्रिकेट अकादमी को 23 रन से हराकर तीन मैचों की फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।
डीएवी कालेज मैदान पर रविवार को खेले गये सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मैच में डीएवी क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 131 रन बनाये। आरूष मिधा ने 27  एवं मीजान आलम ने 24 रन बनाये। तपस्थली अकादमी के लकी अली ने 23 रन देकर पांच विकेट लिया। जवाब में तपस्थली की टीम 20 ओवर में 108 रन बनाये। लकी अली ने 41 एवं आमिर 19 रन बनाये। डीएवी के सुबहान अंसारी व रेहान वजाहत ने दो-दो विकेट लिये।
मुख्य अतिथि पूर्व एआरटीओ घनश्याम ने पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, लाल उपाध्याय, राहुल रॉय, वाहिद आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment