टैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर बुआ भतीजा घायल

प्रयागराज ! करनाईपुर, स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सभा रामगढ़ कोठारी निवासी शाहिद पुत्र मो0 नईम अपनी बुआ को दो पहिया वाहन पर बैठा कर फूलपुर की ओर किसी काम से जा रहा था। कि जैसे ही वह अपने घर से श्री पुलिया (रामगढ़ कोठारी) के पास पहुंचा ही था। कि फूलपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर आ रहा था। जिसने शाहिद की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शाहिद अपनी बुआ नाज़नीन सहित पक्की रोड पर गिर पड़ा। जिसमें मोहम्मद शाहिद के मुंह में सर में एवं दाएं पैर में गंभीर चोटे आई तथा उसकी बुआ नाज़नीन के पैर के ऊपर ट्रैक्टर का पिछला पहिया चढ़ने से पैर के अंगूठे एवं उंगलियों में फैक्चर हो गया। दोनों घायलों को वहां पर उपस्थित ग्राम वासियों ने प्राथमिक उपचार हेतु प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद किसी बड़े हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। उक्त घटना की लिखित तहरीर थाना बहरिया में मोहम्मद शाहिद के पिता मोहम्मद नईम ने दी।

Related posts

Leave a Comment