प्रयागराज ! केपी ट्रस्ट के जी पी श्रीवास्तव ने रिपोर्ट क्लब में में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह आरोप लगाया है कि एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला की स्थापना शिक्षा का प्रचार – प्रसार करने के लिए हुआ है । ट्रस्ट स्थापित करने वाली विभूतियों की मंशा थी कि समाज के गरीब , मजलूमों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाया जाय । मुंशीकाली प्रसाद जैसे महापुरुषों में इसके लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया । ट्रस्ट के जरिए तमाम स्कूल , कालेज व डिग्री कालेज बनाए गए हैं । दुर्भाग्यवश ट्रस्ट की मौजूदा कार्यकारिणी उनके सपनों , नीतियों व विचारों के विरुद्ध काम कर रही है । मौजूदा पदाधिकारी ट्रस्ट को विस्तार देने के बजाय उसकी संपत्ति व जमीनों का दुरुपयोग कर रहे हैं । जिससे ट्रस्ट का नुकसान हो रहा है । अब ट्रस्ट की जमीन किसी बड़े बिल्डर को देने की तैयारी चल रही है जो सीएमपी डिग्री कालेज के सामने लगभग पांच एकड़ जमीन पर जिस पर मौजूदा इस समय इंडियन ह्युम् पाइप का वर्कशाप है । जिसके पट्टे का करार समय सीमा खत्म हो चुका है । वर्कशाप को हटाने का मामला कोर्ट में लंबित है । अब अरबों रुपये की उसी जमीन को बिल्डर को देकर शापिंग मॉल होटल व दुकानें बनाने की तैयारी चल रही है । जो ट्रस्ट की नीतियों के विपरीत है । इससे ट्रस्ट के प्रति समर्पित कायस्थ समाज के लोग दुखी व व्यथित हैं । हर ट्रस्टी चाहता है कि खाली होने वाली जमीन पर कोई विद्यालय अथवा उत्कृष्ट सुविधायुक्त अस्पताल बनाया जाय , जिससे आम जनमानस को उसका लाभ मिल सके । अस्पताल बनेगा तो लोगों का बेहतर इलाज होगा । लेकिन ट्रस्ट के पदाधिकारी उस पर तैयार नहीं हैं । वे 1921 के मास्टर प्लान का हवाला देते हुए कहते हैं कि उस समय उक्त जमीन पर बस अड्डा बनने का प्रस्ताव था , जबकि यह मास्टर प्लान की अवधि खत्म हो चुका है । अगर ट्रस्ट ने अपनी नीतियां न बदली तो हाई कोर्ट में केपी ट्रस्ट की जमीन का दुरुपयोग रोकने के लिए उसकी शरण में जाना पड़ेगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...