नवजोत सिंह सिद्धू का सीएम पद के लिए दर्द फिर छलका

कांग्रेस के प्रदेश प्रधान पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू नए विवादों में फंस गए है। दुकान वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस मरती है तो मरे।पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की इसके साथ ही इसमें उनकी सीएम पद के लिए छटपटाहट भी दिखी है।  उन्‍होंने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी पर हमला कर दिया और आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया। सिद्धूू बोले कि  यही हाल रहा तो 2022 के चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबाएगा। इसके साथ ही सिद्धू वीडियो में कह रहे हैंं कि मैं सीएम होता तो हाल देखते।  दरअसल,  बताया जाता है कि यह वीडियो वीरवार को लखीमपुर खीरी की यात्रा शुरू करने से पहले का है। सिद्धू किसी बात को लेकर के नाराज दिखाई दे रहे हैं और अपने बगल में खड़े कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला को कह रहे हैं कि कांग्रेस मरती है तो मरे। ईंट से ईंट बजा देने का बयान दे चुके सिद्धू का यह वीडियो उनके राजनीतिक कैरियर पर भारी पड़ सकता है। क्योंकि कांग्रेस का एक बहुत बड़ा वर्ग सिद्धू के प्रदेश प्रधान बनने से खुश नहीं है। वहीं सांसद रवनीत बिट्टू तो पहले ही कह चुके हैं कि जो लोग रूठ कर घर बैठे हैं वह पीछे छूट जाएंगे।

पार्टी के प्रयास पर भले ही सिद्धू ने लखीमपुर खीरी कूच कर यह संकेत दिए थे वह प्रदेश प्रधान के रूप में अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाना पर सहमत हाे गए हैं।  लेकिन,  ताजा वीडियो से साफ संकेत मिलना है कि सिद्धू के गुस्‍सा अभी खत्म नहीं हुआ है। यही कारण है कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस मरती है तो मरे।

यहां पर बताना जरूरी है कि वीरवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चंदू की यात्रा को हरी झंडी दिखा दी थी लेकिन मुख्यमंत्री समय पर तय स्थान पर नहीं पहुंच सके क्योंकि पटियाला रोड पर खासा ट्रैफिक जाम हो गया था जाम में फंसे मुख्यमंत्री के समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण सिद्धू ने अपनी यात्रा शुरू कर दी थी। इसके कारण मुख्यमंत्री को दौड़ लगाना पड़ा और मोहाली के एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर सिद्धू के काफिले को रोका था। इसके बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सिद्धू जिस पर बैठे थे उस ट्राली पर चढ़े थे।

Related posts

Leave a Comment