कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं अनुपमां की ‘काव्या’

नेम, फेम और ग्लैमर से भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन कास्टिंग काउच को लेकर नए-नए खुलासे होते रहते हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने आईं कई लड़कियों को अक्सर कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है। अभिनय जगत के इसी सच के बारे में कई अदाकाराओं ने अपना अनुभव साझा किया है। इस लिस्ट में अब मशहूर सीरियल अनुपमां में नजर आ रहीं एक अदाकारा का नाम भी जुड़ गया है।

शो में काव्या का किरदार निभाने वालीं और बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती की बहू अदाकारा मदलसा शर्मा ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए मदलसा ने बताया कि, आज के दौर में लड़का या लड़की होना काफी खतरनाक है। अगर आप कॉपरेट जगत में हैं तो वहां पर एक लड़की आदमियों से घिरी होती है। एक एक्टर होने के नाते चुनाव आपका होता है। आप आसानी से ऐसे बुरे लोगों से पीछा छुड़ा सकते हैं।

मदलसा शर्मा ने आगे कहती हैं कि,’अच्छाई और बुराई दोनों साथ चलती है। बस ये आप पर निर्भर करता है कि आप क्या चाहते हैं। लोग आपको भड़का सकते हैं लेकिन वे आपके फैसले अपनी मर्जी से नहीं बदल सकते। मैंने भी इस तरह की घटनाओं का सामना किया है।

अभिनेत्री ने बताया कि कई बार मीटिंग में लोग मुझे असहज महसूस करवाते हैं। इन हालातों में ऐसे लोगों को नजरअंदाज करने के लिए मैं वहां से चली जाती हूं।’ वह कहती हैं कि, ‘मुझे जाने से कोई नहीं रोक सकता और न ही किसी की इतनी हिम्मत है कि वो मुझे जाने न दे।

मदलसा ने कहा कि मैं यहां एक एक्ट्रेस बनकर आई हूं। मैं अपना काम करती हूं और चली जाती हूं। अपनी जिंदगी को किस तरह से डील करना है ये आपके हाथ में है। कोई भी आपकी जिंदगी पर अपना हक नहीं जमा सकता।’

Related posts

Leave a Comment