प्रयागराज ! आगरा भाजपा चौक मंडल के द्वारा साहू गेस्ट हाउस अतरसुइया में स्वच्छता के प्रहरियो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर अतरसुइया क्षेत्र की सभी महिला स्वच्छता कर्मियों को अंगवस्त्रम पहना कर अभिनंदन किया गया
अभिनंदन करने वालों में विवेक अग्रवाल राजेश केसरवानी दिनेश विश्वकर्मा विश्वास श्रीवास्तव लता उपाध्याय सुमित वैश्य सुनीता चोपड़ा शिखा खन्ना आकाश चौरसिया अवधेश श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव वीरेंद्र गौड़ राजू पाल अखिल गुप्ता अजय दुबे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।